नई दिल्ली। यह स्मार्टफोन बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और मजबूत प्रोसेसर समेत कई खास फीचर्स के साथ आता है। भारत में यह स्मार्टफोन फ्लैश सेल के बजाय ओपन सेल में उपलब्ध होगा और इसकी सेल 8 जनवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यहां हम Mi 10i के कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि इसे यूजर्स के बीच खास बनाते हैं।
मोदी सरकार किसानों की आंसू पोछने की बजाय उन पर आसू गैस से कर रही है हमला : राहुल गांधी
Mi 10i कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन है और इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट में लाॅन्च किया गया है। इसके 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 20,999 रुपये है। जबकि 6GB + 128GB स्टोरेज माॅडल की कीमत 21,999 रुपये और 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन 7 जनवरी को दोपहर 12 बजे Amazon India, Mi.Com और Mi Home Store पर उपलब्ध होगा। जबकि 8 जनवरी को इसे ओपन सेल में उपलब्ध कराया जाएगा।
बर्ड फ्लू : केरल ने घोषित की राजकीय आपदा, देश में लाखों पक्षियों की मौत
Mi 10i स्मार्टफोन की मुख्य खासियत इसमें दिया गया कैमरा है जो कि यूजर्स को शानदार फोटोग्राफी का अहसास कराता है। इसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसमें एचडीआर, गूगल लेंस, नाइट मोड 2.0, प्रो मोड, पैनोरामा और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं वीडियो काॅलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।