पैरों से बदबू आने का मुख्य कारण बैक्टीरिया होते हैं लेकिन जिन लोगों को बहुत अधिक पसीना आता है या फिर जो लोग बहुत गंदे से रहते हैं, उनके जूते से भी बदबू (Smelly Shoes) आना शुरू हो जाती है। अगर जूते गंदे हैं तो गंदगी के पैर में चिपकने की आशंका भी बढ़ जाती है। जूतों की बदबू से सुन्दर और सजे हुए घर में भी रहना मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी जूतों की बदबू से परेशान है और बदबू के कारण लोग आपके पास बैठने से कतराते हैं। साथ ही यह बदबूदार जूते (Smelly Shoes) आपमें झुंझलाहट और शर्मिंदगी का कारण बनते हैं तो घबराइए नहीं। हम आपको बतायेगे जूतों की बदबू से अपने घर को बचाने के उपाय –
रोज साफ मोजे पहनें
जूतों की बदबू (Smelly Shoes) को दूर करने के लिए आपको मोजों की सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। इसके लिए हर रोज अपने मोजे को धोएं और हमेशा ऐसे मोजे का इस्तेमाल करें जो पैरों में होने वाले पसीने को सोख लें। कपड़े के जूतों का प्रयोग करते समय उन्हें समय-समय पर धोना जरूरी होता है।
जूतों को हीटर के नज़दीक या धूप में रखकर सुखाएं
जूते की लेस को निकाल दें और इनकी टंग को बाहर निकालकर (अन्दर की ओर मौजूद सोल या कपड़ा) ऊपर कर दें ताकि जूते जल्दी सूख सकें। इन्हें सूखा रखने पर इनमें बदबू पैदा करने वाली बैक्टीरिया की वृद्धि में रोकथाम होती है।
जूते बदल-बदलकर पहनें
हर रोज एक ही जूता पहनने से परहेज करें। दो जोड़े जूते रखें और उन्हें बदल-बदलकर पहनें। इससे जूतों के भीतर मौजूद आपके पसीने की नमी को सूखने का समय मिल सकेगा और इससे बदबू पैदा नहीं होगी।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
जूतों की बदबू (Smelly Shoes) को दूर करने में बेकिंग सोडा भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए बदबू वाले जूतों को बेकिंग सोडा और पानी के घोल में भिगोना होता है। इसके लिए पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर उसमें अपने जूतों को डालकर 20 मिनट डालकर धोये। अगर आपके पास समय की कमी है तो आप जूतों पर थोडा सा बेकिंग पाउडर डाले और रात भर के लिए जूतों को रखने के बाद सुबह किसी साफ कपड़े से साफ कर लें।
फेब्रिक सॉफ़्नर या कंडीशनर शीट का इस्तेमाल करें
एक या दो फेब्रिक सॉफ़्नर या कंडीशनर शीट (जिन्हें आप ड्रायर में उपयोग करते हैं) को अपने हाथों में दबाकर बॉल बना लें और जूतों को इस्तेमाल करने के बाद इस बॉल को उनमें रख दें। इससे जूतों से अच्छी खुशबु आएगी और यह जूतों के भीतर की नमी भी सोख लेगा।