नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) कोरोना संक्रमित (Corona Positive) हो गई हैं। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। दरअसल स्मृति ईरानी को दिल्ली में राजेंद्र नगर में एक चुनावी सभा में शामिल होना था, लेकिन उन्होंने वहां के लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसलिए मैं कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकती।
दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा में उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग होनी है। स्मृति ईरानी (Smriti Irani) बीजेपी के कैंडिडेट राजेश भाटिया के समर्थन में रविवार को एक चुनावी सभा में शामिल होने वाली थीं।
उनका कार्यक्रम शेड्यूल्ड था, लेकिन उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना संक्रमित हो गई है। इस वजह से चुनावी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगी।
CHC-PHC स्तर के स्वास्थ्य केंद्रों की सुविधाओं में किया जाएगा इजाफा
स्मृति ईरान (Smriti Irani) की कोरोना रिपोर्ट ऐसे समय पॉजिटिव पाई गई है, जब वह राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार करने आने वाली थीं। हालांकि उन्होंने कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर राजेंद्र नगर की जनता से माफी मांगी।