वाराणसी। विधानसभा चुनाव के सातवें और अन्तिम चरण में वाराणसी पहुंचीं केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने शुक्रवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार (Baba Vishwanath temple) में विधिवत दर्शन पूजन किया।
बाबा के स्वर्णिम गर्भगृह में मंदिर के अर्चक आचार्य श्रीकांत मिश्र ने षोडशोपचार विधि से पूजन-अर्चन कराया। विधि विधान से दर्शन पूजन के बाद केन्द्रीय मंत्री ने विश्वनाथ धाम का भी अवलोकन किया।
जहां महिलाओं को सम्मान मिले, वही रामराज्य : स्मृति ईरानी
इस दौरान उन्होंने मंदिर परिक्षेत्र में मौजूद दर्शनार्थियों का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया और हर-हर महादेव का जयघोष किया। मीडिया से बातचीत में कहा कि, काशी की ऋणी हूं कि उन्होंने हमें प्रधानमंत्री की सेवाएं प्राप्त करने का अवसर दिया। हम यहां कर्ज चुकाने आए हैं।
इस बात से अभिभूत हूं कि प्रधानमंत्री रोड शो के जरिए लोगों से जुड़ेंगे। उन्होंने 7 मार्च को लोगों से मतदान अवश्य करने की अपील भी की।