अमेठी। अमेठी लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से लगातार तीसरी बार उम्मीदवार बनाई गईं सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। मोहन यादव ने कहा कि आज अमेठी में नया इतिहास बना है। जिस तरह से जनसैलाब आया है और मैं इसका साक्षी बना हूं। हमारी बहन जबरदस्त प्रत्याशी हैं। अब देखना है कि कांग्रेस किसे जबरदस्ती प्रत्याशी बनाकर लाती है।
नामांकन के बाद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि सेवा के नए संकल्प के साथ, प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरित, भाजपा की प्रत्याशी के नाते अमेठी की सेवा में आज मैंने अपना नामांकन भरा है। यह वो क्षेत्र है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने जयघोष किया था कि हम क्षेत्र में बदलाव की दृष्टि से अपना प्रत्याशी दे रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने पुन: मुझे अमेठी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया। पिछले 5 सालों में पीएम आवास योजना के तहत अमेठी में 1,14,000 मकान बने। 1.5 लाख परिवारों को बिजली कनेक्शन मिला और 4 लाख से ज्यादा किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि मिली।
राजनाथ सिंह ने दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी व सीएम धामी रहे मौजूद
नामांकन से पहले स्मृति (Smriti Irani) ने अमेठी के अपने नए घर में पूजा की। इसके बाद वो बीजेपी ऑफिस गईं और कलेक्टर ऑफिस तक रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। भाजपा ने रोड़ शो के बाहने शक्ति प्रदर्शन किया।
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने किए रामलला के दर्शन
नामांकन से एक दिन पहले स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने रविवार को अयोध्या में रामलला की पूजा-अर्चना की और राष्ट्र की प्रगति की कामना की। उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में भी दर्शन किया और अमेठी के निवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। यहां स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि आज मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मेरा जन्म ऐसे युग में हुआ, जिसमें हमारे रामलला को एक भव्य समारोह के माध्यम से एक तंबू से भव्य मंदिर में स्थापित किया गया।