केंद्रीय वस्त्र मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने सोमवार को गौरीगंज उपनिबंधक कार्यालय पहुंचकर अपने आवास के लिए भूमि की रजिस्ट्री कराई। रजिस्ट्री के बाद स्मृति ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता ने उनसे अमेठी में आवास बनाने का आश्वासन मांगा था, जिसे मैंने पूरा किया।
सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर आईं स्मृति ईरानी ने जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर मेदन मवई ग्राम पंचायत की सीमा में स्थित 134 एयर (करीब 11 बिस्वा) भूमि का बैनामा कराया।
दिनदहाड़े गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, इलाके में फ़ैली सनसनी
12.6 लाख रुपये मालियत की इस भूमि को मंत्री ने 12.11 लाख रुपये में खरीदा। भूमि के स्टाम्प शुल्क के रूप में 50800 रुपये और रजिस्ट्री शुल्क के रूप में 12190 रुपये खर्च हुआ।
विक्रेता फूलमती की ओर से गवाह के रूप में उनके पुत्र गया प्रसाद पांडेय तो स्मृति ईरानी की ओर से शहर के कटरा लालगंज निवासी व्यवसाई ज्ञान सिंह ने बतौर गवाह हस्ताक्षर किया।