सिद्धार्थनगर। सशस्त्र सीमा बल 66वी वाहिनी की सीमा चौकी झंगटी के जवानों ने भारत नेपाल सीमा के नजदीक भारतीय क्षेत्र में नेपाल से भारत आते समय एक युवक की तलाशी लेने के दौरान उसके पास से 2500 पैकेट नेपाली सिगरेट बरामद कर गिरफ्तार किया है।
उक्त जानकारी देते हुए एसएसबी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने प्राथमिकी पूछ-ताछ में अपना नाम महेंद्र सिंह निवासी भुजौली सिद्धार्थनगर बताया है।
एसएसबी ने उपरोक्त युवक को 2500 पैकेट नेपाली सिगरेट के साथ सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया है।
युवक को सिगरेट के साथ गिरफ्तार करने वाली टीम में नाका कमांडर एएसआई बृजमोहन, हवलदार अमरेंद्र सिंह, संजय राय, सुनील, रोहित, वीनू यस शामिल रहे।
ढाई हजार पैकेट नेपाली सिगरेट समेत एस एस बी के हत्थे चढ़ा तस्कर
