शाहजहांपुर। लखनऊ एसटीएफ व थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार (Arrested) किया है। अभियुक्त के पास से 28 लाख रुपये का गांजा बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि लखनऊ की एसटीएफ व थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस ने शनिवार की सुबह तीन बजे के करीब सीतापुर-बरेली हाइवे स्थित शिव मंदिर के पास वाहन के इंतजार में खड़े एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की पहचान बागपत के बिनौली थाना क्षेत्र के गांव बरनावा निवासी शमशाद के रुप में हुई है।
उसके पास से पुलिस को एक कुन्तल पैंतीस किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद हुआ है। गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 28 लाख रुपये है। वह अन्तरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का सक्रिय सदस्य है।
पूछताछ में शादाब ने स्वीकारा कि वह उड़ीसा के जयपुर से गांजा खरीद कर कम्बलों में लपेटकर सामान के साथ बसों में लेकर आता है। यहां लाकर मेरठ निवासी यामीन नाम के व्यक्ति को सप्लाई करता है। तस्कर से बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 28 लाख रूपये है। मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।