Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

साढ़े तीन करोड़ रुपये कीमत की अष्टधातु मूर्ति के साथ तस्कर गिरफ्तार

arrested

arrested

फतेहपुर। जिले में सोमवार को पुलिस ने जैन धर्म प्रवर्तक महावीर स्वामी की अष्टधातु की चोरी की मूर्ति के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार (arrested) किया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

बिंदकी कोतवाली व नगर क्षेत्र के कुंवरपुर रोड स्थित जनता बाइपास के समीप से मुखबिर की सटीक सूचना पर कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव, एसएसआई राजेश कुमार सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र सोनकर, कांस्टेबल पंकज, कांस्टेबल राम अभिलाख ने चोरी की अष्टधातु मूर्ति के साथ नकुल कुमार (20) पुत्र स्वर्गीय श्याम भाट निवासी दरवेशाबाद को गिरफ्तार कर किया है।

पुलिस ने तलाशी लेने पर गमछा में लिपटी हुई 3 किलो 640 ग्राम की तथा 7.5 इंच महावीर स्वामी की चोरी हुई अष्ठधातु की मूर्ति बरामद की। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत से लगभग साढे तीन करोड़ की बताई जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार (arrested) कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

क्षेत्राधिकारी डीसी मिश्रा ने बताया कि बिंदकी कोतवाली की पकड़ा गया अभियुक्त मूर्ति चोरी करने के बाद उसे बेचने की फिराक में था तभी पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उसे जनता मोड़ के पास से गिरफ्तार (arrested)  किया है। अभियुक्त राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में घूम-घूमकर तंत्र-मंत्र का काम करता है।

वहीं से मूर्ति चोरी करके लाया था। उसने मूर्ति का एक टुकड़ा काटकर बेचने के लिए सैंपल के तौर पर भेजा था लेकिन पुलिस को भनक लगने पर अभियुक्त को मूर्ति सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।

Exit mobile version