जौनपुर। शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मकान में गुरुवार की रात कोतवाली पुलिस ने छापा मारकर अवैध स्लाटर हाउस पकड़ा (Arrested)। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को चालान करते हुए न्यायालय भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय अपने हमराहियों के साथ बीती रात क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि अरंद गांव स्थित एक मकान में गोवंश काट कर बेचा जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने उक्त मकान पर छापेमारी के दौरान रिजवान पुत्र एजाज निवासी उसरहटा शाहगंज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 65 किलो प्रतिबंधित मांस दो ठीहा, दो चाकू, दो बांका बरामद किया। पुलिस ने मांस के अवशेष को सुरक्षित करते हुए परीक्षण के लिए भेज दिया। मौके से गिरफ्तार पशु तस्कर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अरंद गांव में एक स्लाटर हाउस में छापेमारी की गई है। जिसमें 65 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं पाबंद कर शुक्रवार को चालान न्यायालय भेजते हुए कार्रवाई की गई है।