सुल्तानपुर। गोवध और गोमांस तस्करी में कुड़वार पुलिस ने एक गोमांस तस्कर को 45 किलो गोमांस के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देश पर कुड़वार थाने की पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी।
इसी समय पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक गोमांस तस्कर ई-रिक्शा पर लादकर गोमांस बेचने जा रहा है। सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई और आरोपी को एक घर से घेराबंदी कर दबोच लिया।
आरोपी तस्कर की पहचान कुड़वार थानाक्षेत्र के गंजेहड़ी निवासी महताब आलम (40) पुत्र मोहम्मद यासीन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार फिरोजपुर कला गांव निवासी ननकऊ के घर से महताब गिरफ्तार किया गया है। उसके विरुद्ध गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से अदालत ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।