अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने अंबेडकरनगर में मंगलवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार (Arrested) कर उसके कब्जे से चार किलो चरस बरामद की है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब दस लाख रूपये आंकी गयी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने अलीगंज क्षेत्र में मुख्य मार्ग एनएचआई ईनामिया धर्मनगर पुल के पास पूर्वी चंपारण बिहार निवासी तस्कर पियूष कुमार को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात रक्सौल रेलवे स्टेशन पर मोती नामक व्यक्ति से हुई थी, जो नेपाल का रहने वाला है।
मोती ने उससे कहा कि कुछ सामान (मादक पदार्थ) कानपुर पहॅुचाना होगा, उसके बदले में उसे प्रति चक्कर पांच हजार रूपये मिलेंगे। पैसे के लालच में वह तैयार हो गया और यह काम करने लगा।
इस बार यह चरस कानपुर स्टेशन पर मोती द्वारा बताये गये किसी तिवारी नाम के व्यक्ति को देना था। तिवारी फोन-पे के माध्यम से मोती पैसा भेज देता है। इसके पूर्व में भी कई बार यह काम कर चुका है।