मथुरा। जिले के कोसीकलां थाना पुलिस ने कोसी बरहना मार्ग पर गश्त के दौरान अंतरराज्यीय तस्कर गैंग के सरगना को गिरफ्तार (Arrested) कर उसके पास से 185 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गांजे की यह खेप उड़ीसा से तस्करी कर मथुरा के आसपास खपाने के लिए लायी गयी थी। एसपी देहात त्रिगुण बिशेन ने बताया कि रविवार को कोसी बरहना मार्ग पर रात्रि गश्त के दौरान उक्त गांजा बरामद किया गया था।
पुलिस ने तस्कर सरगना मथुरा निवासी मोहित को 185 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसका भाई सचिन एवं उसका दोस्त सागर पुत्र विजय सिंह गांजा ढोने वाले वाहन के साथ भागने में सफल रहे। बरामद गांजे की कीमत 25 लाख से अधिक है।
उन्होंने बताया कि गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजे की तस्करी करते हैं और उसे जंगल में उतारते हैं। वहां से उसे नूह, मेवात, कामा, पुन्हाना आदि में बड़े खरीददार को बेचते हैं। एक या दो खुराक की पुड़िया बनाकर गांजे को बेचते हैं।