शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस एवं एसओजी टीम ने मंगलवार एक अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार (Arrested) कर उसके कब्जे से साढ़े चार किलो चरस बरामद की।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई ने मंगलवार को यूनीवार्ता को बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल ने हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर बादशाहनगर चौराहे से नेपाल देश के निवासी मादक पदार्थ तस्कर मोहम्मद इकबाल को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इसके कब्जे से चार किलो 500 ग्राम चरस बरामद की गयी है।
उन्होने बताया कि बरामद चरस की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लाखों रूपये बतायी गयी है।