Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

SP Leaders arrested

SP Leaders arrested

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पुलिस ने शनिवार को एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार (Arrested) कर उसके पास से एक किलो अफीम बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अतुल शर्मा ने यहां पुलिस लाइन में संवाददाताओं को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के पूरनपुर थाना क्षेत्र के कस्बा चौकी के इंचार्ज दीपचंद्र ने मादक तस्कर को आज गिरफ्तार किया। आरोपी तस्कर का नाम शहादत है, जो पड़ोसी जनपद बरेली के ग्राम मल्लपुर, थाना भुता इलाके का रहने वाला है।

एसपी के अनुसार एसओजी, सर्विलांस, पुलिस की संयुक्त टीम ने माधोटांडा रेलवे क्रासिंग के पास संदिग्ध युवक को रोककर उसकी तलाश ली। उसके पास से एक किलो अफीम बरामद की।

आरोपी से पूछताछ के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार पीलीभीत जनपद की सीमा नेपाल बॉर्डर से सटी हुई है, यहां मादक पदार्थों की बड़े पैमाने पर खरीद-फरोख्त की जाती है और पूरे पश्चिमी यूपी में मादक पदार्थ बड़े पैमाने पर सप्लाई किये जाते हैं जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त दिखाई दे रहा है। हाल ही में पुलिस शहर कोतवाली क्षेत्र से भी एक मादक पदार्थों की बिक्री के आरोपी नासिर को गिरफ्तार (Arrested)कर जेल भेज चुकी है।

Exit mobile version