बरेली। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार को अन्जर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को 290 ग्राम स्मैक और 500 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।
अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद नशीले पदार्थ की कीमत करीब 52 लाख रूपये आंकी गयी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक सूचना के आधार पर एसटीएफ ने फरीदपुर क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार की रात फरीदपुर रेलवे स्टेशन से कस्बे की तरफ जाने वाली रोड के पास मोहम्मद सालिम को धर दबोचा और उसके कब्जे से 290 ग्राम स्मैक और 500 ग्राम अफीम बरामद कर ली।
पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति झारखंड के कोडरमा जिले से स्मैक और अफीम लेकर आ रहा है जो बरेली के फरीदपुर रेलवे स्टेशन पर उतरेगा। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि उसने मादक पदार्थ कोडरमा में दीपेश नामक व्यक्ति से लिया था जिसे उसे फरीदपुर में अमित चौहान और रूद्रपुर, उत्तराखण्ड में मुन्ना को सप्लाई करना था। इसके लिये उसे दस हजार रूपये मिलने थे। गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया गया है।