बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मटौंध क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार (Arrested) कर उसके कब्जे से लगभग 20 लाख रुपए लागत की 200 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बबेरू थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव निवासी चुनूबाद निषाद नामक कथित तस्कर 200 ग्राम अवैध स्मैक लेकर आज बेचने जा रहा था कि मटौंध थाना क्षेत्र में भूरागढ़ गांव तिराहे के पास सूचना पर पहुंची एसओजी टीम और मटौंध पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से 200 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। जिसकी अंतर्राष्ट्र्रीय बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपए है।
उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और उसके पूरे नेटवर्क की खोजबीन शुरू की गई। जिसके बाद स्मैक तस्करी नेटवर्क में शामिल सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।