Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

60 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

BARC's fake scientist Qutubuddin arrested.

BARC's fake scientist Qutubuddin arrested.

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में स्थिति भारत-नेपाल की रुपईडीहा सीमा पर शुक्रवार को पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने गश्त के दौरान एक तस्कर (Arrested) को पकड़ा। उसके पास से 120 ग्राम स्मैक (Smack) बरामद हुई , जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रुपए आंकी गई है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे ने बताया कि उप निरीक्षक रुदल बहादुर सिंह, सिपाही धर्मनाथ साहनी, रामवीर चौहान और संदीप चौहान के साथ सशस्त्र सीमा बल के एएसआई विप्लव कुमार घोष, सैयद गुलाम मुर्तजा, प्रशांत, मनीष पांडे, मनोहर कुमार सिंह, सुमंत गोस्वामी की टीम भारत नेपाल सीमा पर पिलर संख्या 651/4 के पास शुक्रवार को पेट्रोलिंग कर रही थी।

पेट्रोलिंग के दौरान नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे युवक को रोककर उसकी जांच की गई तो उसके पास से 120 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिस पर पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी। पकड़े गए युवक की पहचान बाराबंकी जनपद के फतेहपुर थाना क्षेत्र के काजीपुरा निवासी सलीम पुत्र सलमान के रूप में हुई है। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। बरामद स्मैक को सीज कर दिया गया है।

एसएसबी के कमांडेंट अनिल कुमार यादव ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रूपये आंकी गई है।

Exit mobile version