बुलंदशहर। जिले के ककोड़ थाना पुलिस ने मंगलवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार (Arrested) कर उसके कब्जे से तीन किलो गांजा (Ganja) बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीवी चौरसिया ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ककोड़ ने झाझर कुटबाया रोड से नौशाद उर्फ पप्पू उर्फ बबलू निवासी मोहल्ला तरीनान ककोड़ को तीन किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि नौशाद के विरुद्ध विभिन्न थानों में 16 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह आर्थिक लाभ के लिए लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी के धंधे में लिप्त है।