कानपुर। अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने पनकी क्षेत्र से एक बजुर्ग चरस (Charas) तस्कर को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। तस्कर के पास से करीब तीन किलो चरस बरामद हुई जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। पूंछतांछ में पता चला कि बुजुर्ग तस्कर कानपुर सहित आसपास के जनपदों में मादक पदार्थों की सप्लाई देता है।
पनकी थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इंडस्ट्रीज एरिया के चौकी प्रभारी सतीश यादव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मादक पदार्थ का तस्कर भौती के आसपास सप्लाई देने आया है।
इस पर चौकी प्रभारी स्वाट टीम के साथ चेकिंग अभियान में लग गये और भौती बाईपास अंडर पास से घेराबंदी करके संदिग्ध बुजुर्ग को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास बैग से 2.900 किलो चरस बरामद हुई। पूछताछ के दौरान 72 साल के बुजुर्ग ने अपना नाम व पता मो. हसन निवासी अंचलगंज जनपद उन्नाव बताया।
थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद चरस की कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये से अधिक है। पूंछतांछ में पता चला कि बुजुर्ग तस्कर कानपुर और आसपास के जिलों समेत पूरे प्रदेश में चरस सप्लाई करता है।
बताया कि इसके पीछे कौन लोग हैं उसकी जांच की जा रही है और बुजुर्ग के मोबाइल से मिले नंबरों के आधार पर जल्द बड़ा खुलासा किया जाएगा। फिलहाल बुजुर्ग तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेजा जा रहा है।