श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के पुराने इलाके से मादक पदार्थों के दो तस्करों को गिरफ्तार कर ब्राउन शुगर बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने बाबा दाऊद खाकी पुल में एक नाका स्थापित किया था। जांच के दौरान नाका पार्टी ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा, जिन्होंने भागने की कोशिश की। पुलिस ने कुछ देर तक उनका पीछा करने के बाद उन्हें दबोच लिया।
रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक को अर्थ डे नेटवर्क स्टार चुना गया
उन्होंने बताया कि फरार होने का प्रयास करने वाले लोगों की तलाशी के दौरान उनके कब्जे से छह ग्राम ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ बरामद किया गया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान नारकरा बडगाम निवासी मोहम्मद इमरान खान और आराम मस्जिद खानयार निवासी वहीद अहमद चोला उर्फ जोहान चोला निवासी के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गयी है।