Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Air India Express के प्लेन में सांप ने किया सफर, यात्रियों में मचा हड़कंप

Air India

Air India

नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से एयरलाइंस की खामियां लगातार सामने आ रही हैं। कभी इंजन से धुआं तो कभी टायर पंक्चर के मामले हाल ही में दर्ज किए गए हैं। अब फ्लाइट के कार्गो होल्ड में सांप मिलने का मामला सामने आया है। सुनकर हर कोई दंग है कि आखिर सांप यहां पहुंचा कैसा। इस मामले की जांच अब विमानन नियामक डीजीसीए द्वारा की जाएगी।

दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) का एक विमान शनिवार को दुबई एयरपोर्ट पर पहुंचा तो उसके कार्गो होल्ड में सांप बैठा हुआ था। गनीमत रही कि किसी यात्री के साथ कोई घटना घटित नहीं हुई और सांप समय रहते देख लिया गया। फ्लाइट स्टाफ ने इसकी सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दी। फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं आई है कि फ्लाइट में कितने यात्री सवार थे।

जानकारी के मुताबिक Air India Express के B737-800 विमान ने केरल के कालीकट से दुबई के लिए उड़ान भरी थी। दुबई एयरपोर्ट पर पहुंचने पर जब स्टाफ ने यात्रियों का सामान निकालना शुरू किया तो उसमें सांप बैठा हुआ था। सांप देखते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। सभी को किसी तरह शांत कराया गया और सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई।

FIFA: मोरक्को ने रचा इतिहास, रोनाल्डो की टीम को सेमीफाइनल से किया बाहर

मौके पर पहुंची एयरपोर्ट की अग्निशमन सर्विस स्टाफ ने यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतार लिया और सांप को बाहर निकाला गया। अब इस माममे की जांच के लिए डीजीसीए ने निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version