लखनऊ। एरॉन फिंच की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां टी20 सीरीज खेलने के लिए भारतीय दौरे पर आए हुए हैं। वही, रिटायरमेंट ले चुके कई कंगारू भी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज और लीजेंड्स लीग क्रिकेट जैसे टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत के दौरे पर हैं। पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) भी लीजेंड्स लीग खेलने के लिए लखनऊ में रुके हुए है। जॉनसन इस लीग में इंडिया कैपिटल्स टीम का पार्ट हैं।
इसी बीच मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने क्रिकेट से हटकर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर लोग चकित हो गए हैं। दरअसल, जॉनसन के होटल के कमरे में एक जहरीला सांप पाया गया है। जॉनसन ने उसी सांप की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘किसी को पता है कि यह किस प्रकार का सांप है?? बस मेरे कमरे के दरवाजे पर लटका हुआ है।
जॉनसन ने कुछ समय बाद उस सांप को क्लोज-अप फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘इस सांप के सिर की एक बेहतर तस्वीर मिली। अभी भी अनिश्चित हूं कि यह वास्तव में क्या है। भारत में अब तक की सबसे दिलचस्प जर्नी।’
हाल ही में जॉनसन (Mitchell Johnson) ने आगामी विश्व कप में भारत की संभावनाओं के बारे में बात की थी। जॉनसन ने कहा, ‘जब विश्व कप की बात आती है, तो आप बस उस पल का आनंद लेते हैं। आपको ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, वे सभी बड़े खेल हैं। भारतीय आईपीएल की वजह से भीड़ के सामने बहुत दबाव के साथ बड़े मुकाबले खेलने के आदी हैं। मुझे लगता है कि एशिया कप का प्रदर्शन उनके ध्यान में होगा।’