Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जूनियर इंजीनियर की पत्नी से लूट, CCTV में कैद हुए लुटेरे

snatching

snatching

कानपुर। किदवई नगर थाना पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में गुरूवार सुबह घर से टहलने निकली जूनियर इंजीनियर की पत्नी के गले से मोटर साइकिल सवार लुटेरे चेन खींचकर (snatching) फरार हो गए। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने जांच शुरूकर दी है। जांच के दौरान पता चला है कि लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।

नवाबगंज ब्लाक में तैनात जूनियर इंजीयर के पद पर कार्यरत सुधीर आनंद अपने परिवार के साथ किदवई नगर के ब्लाॅक में रहते हैं। गुरुवार सुबह प्रतिदिन की भांति सुधीर आनंद की पत्नी सरिता सुबह घर से टहलने के लिए निकली। वह क्षेत्र में स्थित शंकराचार्य पार्क गई थी।

वहां से वापस लौटते समय रास्ते में किदवई नगर के आरबीआई काॅलोनी के पास मोटर साइकिल सवार दो लुटेरे पहुंचे और झपट्टा मारकर सरिता के गले से सोने की जंजीर खींचकर फरार हो गए। वारदात होते ही सरिता ने शोर मचाया, शोर सुनकर आस-पास के लोग भी दौड़े लेकिन लुटेरे भागने में कामयाब हो गए।

पीड़िता ने वारदात की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल एवं एडीसीपी मनीष चंद्र सोनकर और नौबस्ता थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने पीड़ित महिला से लुटेरों का हुलिया जानने के बाद, जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला के मुताबिक लुटेरे मोटर साइकिल से आए थे जो हेलमेट लगाए हुए है।

इसके अतिरिक्त अपनी पहचान छुपाने के लिए मुंह बांधे हुए थे। पुलिस महिला से तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पता चला है कि लुटेरे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो चुके है।

Exit mobile version