केदार घाटी में लगातार हो रही बरसात और बर्फबारी के कारण ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड का प्रकोप शुरू हो गया है। जिस कारण सुबह और शाम लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं।
गत कई दिनों से लगातार हो रही बरसात के साथ केदारनाथ, तुंगनाथ आदि स्थानों पर जमकर बर्फबारी होने से ठंड बढ़नी शुरू हो गई है।
हिमालय, चौखंबा मेरु की पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गयी हैं। केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थयात्री अलौकिक सुंदरता से आत्मसात कर रहे हैं। सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है।
जेल में बंद PFI सदस्यों से मिलने पहुंची चार महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बरसात का यही दौर रहा तो, आने वाले दिनों में निचले स्थानों पर भी बर्फबारी होने की उम्मीद है।