उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि अब तक प्रदेश के 74.26 लाख किसानों के बैंक खाते में 1622.60 करोड़ रूपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से हस्तानांतरित की जा चुकी है।
मौजूदा वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 4.28 लाख किसानों के बैंक खाते में 110.84 करोड़ रूपये की धनराशि अनुदान के रूप में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गयी है।
कृषि विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019-20 में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 19.77 लाख किसानों के बैंक खाते में 502.73 करोड़ रूपये का अनुदान डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया गया।
कुंडली बार्डर पर धरने पर बैठे किसान की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच में जुटी पुलिस
इसी प्रकार 2018-19 में सभी योजनाओं के अन्तर्गत कुल 27.22 लाख लाभार्थियों के बैंक खाते में 555.90 करोड़ रूपये का अनुदान डीबीटी के माध्यम से हस्तानांतरित किया गया। वित्तीय वर्ष 2017-18 में योजनाओं के अन्तर्गत डीबीटी के माध्यम से 22.99 लाख किसानों के खातों में 453.13 करोड रूपये की धनराशि स्थानान्तरित की गयी।