उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के निर्देशन में कृषि विभाग बुन्देलखण्ड क्षेत्र सहित प्रदेश के अन्य जिलो में सिंचन क्षमता बढ़ाने के लिए खेत-तालाब योजना का विस्तार कर रहा है और अब तक 17883 खेत तालाबों का निर्माण करा चुका है।
कृषि विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 में योजना के तहत 4427 तालाबो का निर्माण कराया गया जबकि वर्ष 2019-20 में 5261 तालाबो का निर्माण कराया गया था।
हाईकोर्ट ने धर्मांतरण मामले में उमर गौतम की याचिका पर सुनाया अहम फैसला
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वर्ष 2018-19 में कुल 5000 खेत तालाबों का निर्माण कराया गया था जबकि वर्ष 2017-18 में बुन्देलखण्ड क्षेत्र में 2549 खेत तालाबों एवं प्रदेश के अन्य अतिदोहित एवं दोहित जिलों में 835 खेत तालाबों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया। इस प्रकार वर्ष 2017-18 में प्रदेश में कुल 3384 खेत तालाबों का निर्माण कराया गया।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत निर्मित खेत-तालाबों पर स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली की स्थापना के लिए लघु एवं सीमांत कृषकों को 90 प्रतिशत तथा अन्य कृषकों को 80 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य है।