मुंबई. महाराष्ट्र में मानसून के कहर से अब तक 228 लोगों की मौत हो चुकी है। जिन जिलों में भयंकर तबाही हुई है, उसमें से एक सातारा जिले के कोयनानगर इलाके का दौरा आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे करने वाले हैं।
CM ऑफिस के मुताबिक, राज्य के 21 जिले मौजूदा समय में भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं। इसे देखते हुए उद्धव ने 27 जुलाई को अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है।
2006 बैच की IAS सेल्वा कुमारी बनी अलीगढ़ की पहली महिला DM
ठाकरे 27 जुलाई को अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूरे राज्य में मानसून की त्रासदी को देखते हुए 27 जुलाई को अपना जन्मदिन जोरशोर से नहीं मनाने की अपील की है। ठाकरे ने कहा, “पश्चिमी महाराष्ट्र के कोंकण हिस्से में प्राकृतिक आपदा आयी है और बाढ़ और भूस्खलन के कारण कई लोगों की मौत हुई है, कई परिवार इससे प्रभावित हुए हैं।” ऐसे में सरकार जश्न कैसे मना सकती हैं जब मेरा राज्य इस त्रासदी से जूझ रहा है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सातारा जिले में भारी बारिश की वजह से पाटण तहसील में भूस्खलन हुआ है। इसके अलावा आंबेघर और मिरगांव परिसर में चट्टान खिसकने की खबर है। यहां हुए जान-माल के नुकसान का जायजा लेने के लिए उद्धव पुणे से कोयनानगर इलाके लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे।
सावन के पहले सोमवार पर सभी शिवालयों में हुआ भोलेनाथ का श्रृंगार
72 घंटे में 149 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में पिछले 72 घंटों के दौरान 149 लोगों की मौत हुई है। इसमें सबसे अधिक 60 जानें रायगढ़ जिले में गई हैं। इसके अलावा सातारा में 41, मुंबई उपनगर में 4, सिंधुदुर्ग में 2, कोल्हापुर में 7, पुणे में 2, रत्नागिरी में 21 और ठाणे में 12 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा जून से अब तक करीब 100 लोग लापता भी हुए हैं।
हैदराबाद में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई तीव्रता
रेसक्यू टीम राहत-बचाव कार्य में जारी
NDFR की 25 टीम, नेवी की 5, आर्मी की 3, कोस्ट गार्ड की 2 टीम और SDRF की 4 टीम अभी भी राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। इन एजेंसियों ने अब तक करीब 2.29 लाख लोगों को बचाकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है। बाढ़ में 3,248 जानवरों की भी मौत हुई है।