Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तर प्रदेश में अब तक 55.34 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया

Wheat procurement will start in the state from Monday

Wheat procurement will start in the state from Monday

उत्तर प्रदेश सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत अब तक 55.34 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की हैै, जो कि प्रदेश में अब तक की रिकाॅर्ड खरीद है।

इस योजना से 1265269 किसानों लाभान्वित करते हुए, 8960.92 करोड़ रूपये का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खाते में कराया गया। गेहूँ खरीद 22 जून तक जारी रहेगी।

यह जानकारी प्रदेश के खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने आज यहां देते हुए बताया कि प्रदेश में खाद्य तथा रसद विभाग एवं अन्य क्रय एजेंसियों से लगभग 5678 क्रय केन्द्र संचालित हैं।

ग्राम पंचायत भवन पर वैक्सीनेशन की सुविधा के लिए CM योगी ने दिए निर्देश

उन्हाेंने बताया कि इससे पूर्व प्रदेश में वर्ष 2018-19 में 52.92 लाख मीट्रिक टन सर्वाधिक खरीद की गयी थी। वर्ष 2019-20 में 37.04 लाख मीट्रिक टन तथा गतवर्ष 2020-21 में 663810 किसानों से 35.76 लाख टन की खरीद की गयी थी।

गौरतलब कि इस वर्ष खाद्य विभाग ने 14.41 लाख मीट्रिक टन, पीसीएफ ने 26.25 लाख मीट्रिक टन, यूपीपीसीयू ने 6.31 लाख मीट्रिक टन, यूपीएसएस ने 4.31 लाख मीट्रिक टन, एसएफसी ने 1.11 लाख मीट्रिक टन, मण्डी परिषद ने 1.52 लाख मीट्रिक टन तथा भारतीय खाद्य निगम ने 1.38 लाख मीट्रिक टन खरीद की है।

Exit mobile version