उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों से सीधे धान की खरीद करते हुए खरीफ क्रय वर्ष 2021-22 में अब तक विभिन्न क्रय केन्द्रों के माध्यम से, 663072.32 मीट्रिक टन धान किसानों से क्रय किया है।
किसानों को उनकी उपज की कीमत मूल्य समर्थन योजना के अनुरूप या उससे अधिक दिलाने के उद्देश्य से सरकार धान की खरीद कर रही है।
गोरखपुर में गरजे योगी, बोले- माफिया भयभीत हैं और उनके आका बेचैन
खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आज 71121.97 मीट्रिक टन खरीद हुई है। इस योजना से अब तक 99981 किसान लाभान्वित हुए हैं और करीब 731.248 करोड़ रूपये का भुगतान उनके खातों में किया गया है। कामन धान 1940 रूपये प्रति कुंतल एवं ग्रेड-ए’ धान 1960 रूपये प्रति कुंतल की दर से खरीद की जा रही है।