Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Chardhaam Yatra: अब तक नौ लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए बाबा केदार के दर्शन

Baba Kedarnath

Baba Kedarnath

गुप्तकाशी। हिन्दुओं की आस्था के केंद्र भगवान केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट खुलते ही भक्तों का ऐसा जनसैलाब उमड़ा है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। 10 मई को कपाट खुल गए थे और अभी दो महीने भी पूरे नहीं हुए हैं कि अब तक 9.50 लाख तीर्थयात्री बाबा केदार (Baba Kedar) के दर्शन कर चुके हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है।

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में देश-विदेश से लाखों लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या से पर्यटन व तीर्थाटन को बढ़ावा मिल रहा है। साथ ही बदरी-केदार मंदिर समिति की आय में भी काफी इजाफा हो रहा है। केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham)आने वाले श्रद्धालुओं को उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के बीच बाबा केदार के दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है। पिछले वर्ष इस समय तक 6.50 लाख श्रद्धालु ही बाबा केदार (Baba Kedar) के दर्शन करने पहुंचे थे जबकि इस वर्ष 9.50 लाख श्रद्धालुओं ने अभी तक दर्शन करके एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।

सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस बार पशुओं की मौत के आंकड़ों में कमी आई है क्योंकि यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं के साथ-साथ घोड़े-खच्चरों पर भी निगरानी की जा रही है और पशु क्रूरता को रोका जा रहा है।

पीएम मोदी के नेतृत्व में साकार हो रही ‘आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत’ की संकल्पना : योगी

पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर 11 करोड़ रुपये की लागत से चार स्थानों पर टिनशेड का निर्माण किया गया है। पहले पैदल यात्रा मार्ग पर पशुओं के आराम करने के लिए कोई स्थान नहीं था, लेकिन अब इन टिनशेडों के निर्माण से उन्हें आराम मिल रहा है।

यात्रा मार्ग पर चलने वाले पशुओं को टिटनेस के इंजेक्शन लगाए गए हैं, जिससे घोड़े-खच्चरों की मौत में भी कमी आई है। पशुओं पर टैग लगाए गए हैं और छह स्कैनर अधिकारियों को दिए गए हैं, जिससे रजिस्टर्ड घोड़ों की पहचान हो रही है और इस बार अभी तक पशुओं की मृत्यु दर में पचास प्रतिशत की कमी आई है।

Exit mobile version