Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुलगाम में जारी मुठभेड़ में अब तक दो आतंकी ढेर, दो जवान भी हुए शहीद

Kulgam Encounter

Kulgam Encounter

कुलगाम। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को शुरू हुई मुठभेड़ (Encounter) दूसरे दिन भी जारी है। सर्च ऑपरेशन भी जारी है। एक अधिकारी ने कहा, कुलगाम में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन आज सुबह दोबारा शुरू हुआ। सोमवार से चल रही इस भीषण मुठभेड़ (Encounter) में अब तक 2 आतंकवादी, जिनमें एक पाकिस्तानी नागरिक माना जा रहा है और 2 जवान शहीद हुए हैं। ऑपरेशन में एक सेना के मेजर भी घायल हुए हैं।

यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने कुलगाम के गुद्दर जंगल क्षेत्र क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया। इसी सर्च ऑपेरशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी।

दो सैनिक शहीद

ऑपरेशन के दौरान दो सैनिक, जिन्हें सब-परबहत गौड़ और लांस नायक नरेंद्र सिंधु के रूप में पहचाना गया और एक सेना मेजर घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि गौड़ और सिंधु ने दम तोड़ दिया जबकि अधिकारी की हालत स्थिर बताई जा रही है। सेना की कश्मीर आधारित चिनार कोर ने ट्वीट कर कहा, हम राष्ट्र के लिए सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर जवानों, सब परबहत गौड़ और लांस नायक नरेंद्र सिंधु को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनका साहस और समर्पण हमें हमेशा प्रेरित करेगा।

पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने कुलगाम के गुद्दर जंगल क्षेत्र में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था। सतर्क जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और जब उन्होंने आतंकवादियों को चुनौती दी तो उन्हें गोलीबारी का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version