Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तो इन कारणों से बेटियां मां से होने लगती हैं दूर

mother and daughter

mother and daughter

लाइफस्टाइल डेस्क। वैसे तो बेटियां मां- पापा के दिल का टुकड़ा होती हैं। एक मां ही होती है, जिससे बचपन से बेटी हर सुख-दुख बांटती है, अपनी हर बात साझा करती है। पिता को वो हर बात नहीं ही बता पाती है। लेकिन बढ़ती उम्र के साथ कई बार ऐसा कुछ होता है कि मां-बेटी के रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं और यह दूरियां इतनी बढ़ जाती हैं कि बेटी मां पर खीझने लगती है। कई सारे घरों में युवा लड़कियों और मां के रिश्ते में तनाव पाया गया है। अगली स्लाइड्स से जानिए कि ऐसी कौनसी वजहें हैं जो बेटी को अपनी मां से कर देती हैं दूर।

जैसे-जैसे बेटी की उम्र बढ़ती है, साथ की साथ मां की फिक्र भी बढ़ती है। ऐसे में मां का रोज- रोज पूछना कहां जा रही हो, कब आओगी, घर पहुंचने में देर हो जाने पर बार-बार फोन करना, लड़कों से बात नहीं करने देना, यह सारी बातें लड़कियों को परेशान करती हैं। उन्हें महसूस होता है कि यह सब मां की फिक्र नहीं बल्कि मां का उनके प्रति अविश्वस है और वे धीरे-धीरे मां की बातों को नजरअंदाज करना शुरू कर देती हैं।

कई सारे घरों में आज भी बच्चों की तुलना अन्य बच्चों से की जाती है जबकि ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। मां जब मौसी की बेटी, चाची की बेटी को खुद की बेटी का आगे गुणवती बताती हैं तो बेटी हताश हो जाती है। उसके मन में यह भाव आता है कि वो तो कभी मां की तुलना किसी से नहीं करती, फिर मां क्यों हमेशा ऐसा करती हैं। ऐसी परिस्थिति में बेटी मां से तो दूर होती ही है, वो उन लोगों से भी दूर हो जाती है जिनसे उनकी तुलना होती है।

बेटी जब अपनी इच्छाओं को मां के सामने अभिव्यक्त करती है और मां हमेशा यह कहकर नजरअंदाज करती हैं कि यह सब फिजूल की बातें हैं तो बेटी का मन आहत होता है। आगे रहकर बेटी कभी कोई इच्छा जाहिर नहीं करती। फिर अक्सर वे अपने दोस्तों से ही इस विषय में बात करके रह जाती है। मां और बेटी के बीच दोस्ती नहीं हो पाती है। बेटी आगे चलकर यदि इच्छा को बताने का प्रयत्न भी करती है तो उसे यही डर सताता है कि मांं मजाक बना देंगी।

अधिकतर मामलों में वे लड़कियां मां से बहुत तेजी से दूर होने लगती हैं जिनकी मां एक उम्र के बाद बार-बार शादी की बात कहती रहती हैं। यदि लड़की पढ़ाई या कुछ और करने की बात करती है तो मां यह कहकर चुप करवा देती हैं कि यह सब व्यर्थ हैं। वैसे भी थोड़े समय में शादी ही तो करना है। यह सुनकर लड़की को लगता है कि मां अब और उसे इस घर में नहीं रखना चाहती हैं और रिश्ते में दूरियां आने लगती है।

Exit mobile version