Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फाइनल ईयर की परीक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां

लखनऊ| लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को परीक्षा के तीसरे दिन अभ्यर्थी की उपस्थिति 98.4 प्रतिशत तक रही। पहली पाली में आयोजित परीक्षा में कुल 1250 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे इनमें 1230 ने पेपर दिया। वहीं दूसरी पाली में पंजीकृत 738 में से 717 परीक्षा में शामिल हुए।

देश में कोरोना के रिकॉर्ड 95 हजार से अधिक नए मामले, संक्रमितों की संख्या 44.65 लाख के पार

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी केंद्रों और छात्र छात्राओं को दिशा निर्देश जारी किए गए। हालांकि परीक्षा केंद्रों पर इनका जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है।

हालत यह है कि कई केंद्रों पर जिम्मेदारों के स्तर पर सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और सैनिटाइजेशन जैसी बेसिक व्यवस्था नहीं की गई हैं। छात्रों के स्तर पर भी सावधानियां नहीं बरती जा रही हैं।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आवेदन की छोटी गलती सुधारने की अनुमति देने का निर्देश

कई छात्र एक दूसरे के गले में हाथ डाल चल रहे थे तो वहीं एक बाइक पर तीन तीन सवार थे। बता दें कि एक दिन पहले हुई परीक्षाओं में सीतापुर रोड स्थित एक कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर जिम्मेदारों की ओर से भी अनदेखी की सूचनाएं सामने आई थीं।

Exit mobile version