Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Elon Musk का X हुआ डाउन, यूजर्स नहीं कर पा रहे पोस्ट

X

Elon Musk's X down

एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के डाउन होने की खबर है। एक्स पर आज यानी 21 दिसंबर की सुबह से ही यूजर्स कोई भी पोस्ट नहीं देखा पा रहे हैं। यह दिक्कत वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड दोनों यूजर्स को आ रही है।

X ओपन करने पर Welcome to X! लिखा हुआ आ रहा है लेकिन इसके बाद किसी भी तरह के पोस्ट नजर नहीं आ रहे हैं। मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों यूजर्स को यह परेशानी हो रही है। फिलहाल किसी की प्रोफाइल पर जाने के बाद भी उस यूजर के पोस्ट नहीं दिख रहे हैं। टाइमलाइन पर कोई भी कंटेंट नहीं दिख रहे हैं।

कोरोना JN.1 वैरिएंट के​ मिले 21 एक्टिव केस, केंद्र ने राज्यों से कहा-सतर्कता बरतें

X के डाउन होने की पुष्टि downdetector ने भी की है। downdetector पर महज कुछ ही मिनटों में 2,500 यूजर्स ने शिकायत की है। हैरान करने वाली बात यह है कि एक्स पर ही #TwitterDown दिख रहा है लेकिन इस पर क्लिक करने के बाद कोई पोस्ट नहीं दिख रहे हैं यानी यूजर्स एक्स पर पोस्ट कर पा रहे हैं लेकिन पोस्ट देख नहीं पा रहे हैं।

Exit mobile version