Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

समाज किसी एक रंग की मूर्ति नहीं बना सकता: अविका गोर

Society cannot make idols of any one colour: Avika Gor

Society cannot make idols of any one colour: Avika Gor

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस अविका गोर (Avika Gor) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वे सोशल एमडी पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। लेकिन इस बार उनका सुर्खियों में आने का कारण कुछ और है। दरअसल हाल ही में उनका कहना है कि समय के साथ सौंदर्य क्रीमों ने जो स्थिति बनाई है, कि गोरेपन का मतलब सुंदरता है, पर वह अब इससे सहमत नहीं हैं।  अविका ने अपनी पहचान ‘बालिका वधू’, ‘ससुराल सिमर का’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शो से बनाई है। बता दे उन्होंने तीन फेयरनेस क्रीम ब्रांडों की डील को स्वीकार नहीं किया। वह कहती हैं कि समाज किसी एक रंग की मूर्ति नहीं बना सकता। बिल्कुल भी सच नहीं है. हमारा आत्मविश्वास हमारे काम की नैतिकता और ज्ञान से आता है।’ अविका गौर (Avika Gor) ने आगे कहा, ‘हम एक समाज के रूप में एक रंग की मूर्ति नहीं बना सकते हैं। इस प्रवृत्ति में कुछ बदलाव होना चाहिए। मैं धन्य हूं कि मुझे पैसे ना मिलने की चिंता नहीं करनी है। ऐसी चीजे समाज पर बुरा प्रभाव डालती है। इसलिए, मैंने उन ऐड्स में काम करने से मना कर दिया।’

 

Exit mobile version