Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोना-चांदी के भाव में आई नरमी, जाने आज का भाव

नई दिल्ली।  शादियों के सीजन में सोना-चांदी (gold and silver) के जेवर खरीदने वालों के खुशखबरी है। शुक्रवार यानी 6 मई को सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी (gold and silver) के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। आज 24 कैरेट शुद्ध सोना 288 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर  51499 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी 973 रुपये सस्ती होकर 62358 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। अब सोना अपने ऑल टाइम हाई 56200 रुपये से केवल 4627 रुपये प्रति 10 ग्राम  सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 13642  रुपये प्रति किलो सस्ती है।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के  मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में  24 कैरेट सोना 3 फीसद GST के साथ 53043 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ रहा है। वहीं, GST जोड़ने के बाद चांदी 67475 की कीमत 64228 रुपये प्रति किलो हो गई है।

बैंकों से लोन लेना हुआ महंगा, रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी

GST के साथ 18 कैरेट सोने (gold) का भाव

18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38587 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ  39744 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 30098 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। GST के साथ यह 31000 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा।

Gold,silver

48540 रुपये में 10 ग्राम सोना (gold)

अगर 23 कैरेट गोल्ड (gold ) की बात करें तो आज यह 51243 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद GST अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 52780 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से, जबकि इस पर ज्वैलरी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर का मुनाफा अलग से है। वहीं,  22 कैरेट सोने का भाव  47127 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। 3 फीसद GST के साथ यह 48540 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी  मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

टाटा स्टील के शेयर में आई तेजी, जाने आपको स्टॉक खरीदना, बेचना या रखना चाहिए?

Exit mobile version