Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लाखों रूपए की अवैध चरस के साथ तीन तस्करों को एसओजी ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में पुलिस तथा विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम ने लाखों रुपये की चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह ने बताया कि कनालीछीना तथा अस्कोट पुलिस को रविवार रात को बड़ी सफलता हाथ लगी । पहली घटना में पुलिस ने कनालीछीना के रड़गांव स्थित जयबाबा बंगनाथ मंदिर के पास दो तस्करों को गिरफ्तार कर 1.262 किलोग्राम चरस बरामद की है।

उन्होंने बताया कि पकड़े तस्करों का नाम दुरलेख, डीडीहाट निवासी सुरेन्द्र सिंह तथा लीमाभाट, डीडीहाट निवासी लाल सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ कनालीछीना थाना में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

CM योगी आज बहराइच दौरे पर, PM मोदी करेंगे ‘महाराज सुहेलदेव स्मारक’ का वर्चुअल शिलान्यास

एक अन्य घटना में अस्कोट में भी पुलिस थथा एसओजी की टीम ने सुरौड, कनालीछीना निवासी सूरज भंडारी गिरफ्तार कर 2.766 किलोग्राम चरस बरामद की है। गिरफ्तारी के समय आरोपी अल्टो कार में डीडीहाट की ओर से चरस को लेकर आ रहा था। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को एसओजी तथा ओगला चैकी पुलिस की ओर से हैल्पिया से दबोचा गया है।

आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास को भी खंगालने में जुटी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी बरामद चरस को कहां से लाये और कहां लेकर जा रहे थे।

Exit mobile version