Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SOG टीम ने भाजपा नेता पर किए 4 फायर, CCTV फुटेज हुई वायरल

Firing on BJP leader

Firing on BJP leader

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में भाजपा नेता अश्विनी पवार पर फायरिंग का मामला सामने आया है। आरोप है कि यह फायरिंग पुलिस की SOG टीम ने की। चार राउंड की फायरिंग में एक गोली भाजपा नेता के परिजन के हाथ में लगी, जबकि तीन गोली कार में जा धंसी।

फायरिंग के बाद पुलिस ने अश्विनी को हिरासत में लिया और पूरी रात यातनाएं दी। इस घटना से संबंधित एक CCTV भी सामने आया है। फायरिंग की सूचना पाकर बुधवार सुबह उनके समर्थक घर पहुंचे हैं। अभी तक इस प्रकरण में किसी पुलिस अधिकारी का कोई बयान नहीं आया है।

यह पूरा मामला थाना कांधला क्षेत्र के दिल्ली-सहारनपुर रोड का है। यहां पर क्षेत्र के कस्बा एलम निवासी भाजपा नेता अश्विनी पवार अपने चार परिजनों के साथ कांधला में किसी काम से आए थे। जैसे ही वह गांव की तरफ करने लगे तो पहले से ही रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट में बैठी SOG की टीम ने भाजपा नेता की गाड़ी को घेर लिया और फायर कर दिया। भाजपा नेता ने फायर होते ही गाड़ी को दौड़ा लिया।

नक्सलियों ने जारी की अगवा जवान की तस्वीर, परिजनों ने की वीडियो क्लिप भेजने की अपील

भाजपा नेता अश्विनी पवार का आरोप है कि पुलिस की गाड़ी के द्वारा पीछा कर उन पर फायरिंग की गई। जब वे घर पहुंचे तो SOG व CO कैराना जितेंद्र कुमार जबरन उठा कर थाने ले गए और पूरी रात टॉर्चर किया। साथ ही साथ उस पर झूठे मुकदमे लगाए जाने का भी धमकी दी। इस पूरी घटना में अश्वनी के एक परिजन मनीष कुमार को हाथ में भी गोली लगी है। जबकि तीन गोलियां उसकी गाड़ी पर लगी हैं।

आज सुबह जैसे ही भाजपा नेता अपने घर पर पहुंचा तो उसके समर्थकों की भारी भीड़ आवास पर जमा हो गई। भाजपा नेता ने SOG की टीम कर रुपए लेकर उनकी हत्या करने के प्रयासों का आरोप लगाया है। कहा कि पुलिस उनकी हत्या करना चाहती है।

Exit mobile version