Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रक की चपेट में आने से सिपाही की मौत

Road Accident

Road Accident

प्रयागराज। सराय इनायत थाना क्षेत्र के सहसों चौराहे के पास सोमवार सुबह ट्रक की चपेट में आने से सिपाही की मौत हो गई।

गाजीपुर जिले के गहमौर थाना क्षेत्र के भतौरा गांव निवासी मुनील कुमार (42) वर्तमान में सराय इनायत थाने में सिपाही के पद पर कार्यरत था। उसकी पत्नी ममता एक पुत्री और एक बेटे के साथ गांव में रहती है। रविवार रात वह सहसो पुलिस चौकी पर तैनात था।

सोमवार सुबह जाम लगने की वजह से वाहनों को आगे बढ़ाने में लगा हुआ था,इसी बीच वह एक ट्रक की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी सराय इनायत पहुंचे और तत्काल उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए घटना के बारे में मृत सिपाही के परिवार को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

Exit mobile version