मुजफ्फरनगर। शामली जिले के कांधला इलाके में धन के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक सिपाही ने अपने भाई की मदद से एक व्यक्ति और उसके बेटे की कथित रूप से गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी।
पुलिस अधीक्षक सुकृति माधव ने बृहस्पतिवार को बताया कि सल्फा गांव में धन के विवाद को लेकर सिपाही विक्रांत और उसके भाई ने बुधवार शाम भूपेंद्र (45) और उसके बेटे अर्जुन (20) को गोली मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई।
इस मामले में भूपेंद्र की मां सुदेश की शिकायत पर दर्ज मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि नोएडा में तैनात कॉन्स्टेबल विक्रांत ने उनके बेटे और पोते को बंधक बनाकर प्रताड़ना दी। बाद में उनके शव एक नलकूप परिसर में पाए गए।
आरोप है कि भूपेंद्र ने नौकरी दिलाने के नाम पर कॉन्स्टेबल विक्रांत से धन लिया था। पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड के मामले में विक्रांत, उसके भाई, पिता, मां, पत्नी तथा एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मुख्य अभियुक्त विक्रांत फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।