पीलीभीत थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम जसोली में शनिवार को जिला मुख्यालय से लौट रहे एक सिपाही ने अपनी कार में खुद को गोली मार ली।
पुलिस घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सिपाही ने खुद को गोली मारने से पहले फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें पुलिस विभाग पर प्रताड़ना का आरोप लगाने की बात कही है।
पुलिस अधीक्षक किरीट कुमार राठौर ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच के दौरान मूलरुप से शामली का रहने वाला सिपाही जितेंद्र कुमार 2016 बैच का था। वह बीसलपुर में डॉयल 112 में तैनात था। सिपाही अपने प्रभारी से तीन दिनों की छुट्टी की मांग कर रहा था। लेकिन 20 प्रतिशत स्टॉफ पहले से ही छुट्टी हैं, इसलिए उसे अवकाश नहीं मिला।
लाशों पर राजनीति नहीं, व्यवस्था में सहयोग जरूरी
उन्होंने बताया कि सिपाही की पत्नी भी उसी थाना में तैनात है, जिसका घरेलू क्लेश भी चल रहा था। जिसको लेकर कई बार उच्च अधिकारियों ने मामले में सुलह समझौता भी करवाया था। उसी से परेशान होकर सिपाही ने अपने प्राइवेट गन से स्वयं को गोली मारकर खुदकुशी की है।
एसपी ने बताया कि घटना के संबंध मृतक सिपाही के परिवार को सूचना दे दी गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।