Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सिपाही सोनू का हत्यारोपी कुख्यात खनन माफिया गब्बर सिंह मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार

mafia Gabbar Singh encounter

mafia Gabbar Singh encounter

उत्तर प्रदेश के आग्रा जिले के खैरागढ़ थाना क्षेत्र में राजस्थान की सीमा पर रविवार देर रात पुलिस की सिपाही के हत्यारोपी व 50 हजार के इनामी खनन माफिया गब्बर और रवि से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गब्बर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसका साथी रवि भाग गया। पुलिस ने घायल गब्बर को गिरफ्तार कर अस्पताल भेज दिया और रवि की तालश में लग गई है।

दरअसल तीन महीने पहले खेरागढ़ क्षेत्र में सैंया थाने में तैनात सिपाही सोनू चौधरी की खनन माफिया और उसके गुर्गों ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। मुख्य आरोपित खरगपुर निवासी गब्बर फरार चल रहा था। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एसटीएफ को रविवार रात उसके राजस्थान से खेरागढ़ क्षेत्र में आने की सूचना मिली। राजस्थान बार्डर पर स्थित गांव लक्ष्मणपुुर के पास एसटीएफ और खेरागढ़ थाना पुलिस ने उसकी घेराबंदी की।

किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष, कई लोग घायल

आधी रात को बाइक से गब्बर अपने साथी रवि को लेकर राजस्थान के खरगपुर से खेरागढ़ के लक्ष्मणपुर गांव की ओर जा रहा था। पुलिस टीम ने उसको पकड़ने की कोशिश की तो गब्बर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में गब्बर के दाहिने पैर में गोली लग गई। गोली लगने के बाद वह बाइक लेकर गिर पड़ा। इतने में बाइक पर बैठा साथी रवि मौके से भाग गया। पुलिस ने गब्बर से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि रवि की गिरफ्तारी को एसटीएफ और पुलिस लग गई है। संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version