Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मस्जिद के बाहर आतंकियों ने की फायरिंग, सैनिक के भाई की गोली मारकर हत्या

Terrorists

Terrorists

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार रात आतंकवादियों (Terrorists) ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना तब हुई जब मृतक अब्दुला रजाक, थानामंडी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अपने गांव कुंडा टॉप में एक मस्जिद से बाहर आया। पुलिस अधिकारियों ने सूचना देते हुए बताया कि रजाक का भाई प्रादेशिक सेना में सिपाही है।

पीटीआई के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और आतंकवादियों (Terrorists) को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आतंकियों ने नजदीक से मृतक के ऊपर फायरिंग की थी।

बता दें कि इससे पहले अनंतनाग जिले में बुधवार 17 अप्रैल को आतंकवादियों ने बिहार के एक श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकवादियों (Terrorists) ने बिजबेहरा इलाके के जबलीपोरा में राजा शाह पर नजदीक से गोलीबारी की, जिससे श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया था।

300 यात्रियों को ले जा रही नाव डूबी, 50 से अधिक लोगों की मौत

उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान बिहार निवासी शंकर शाह के पुत्र राजा शाह के रूप में की गई थी। उसकी गर्दन में दो और पेट में दो गोलियां मारी गई थीं।

Exit mobile version