Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सर जी भारी मिस्टेक हो गया…, भारत बंद के दौरान जब सिपाही ने SDM पर बरसा दी लाठी, मचा हड़कंप

Bharat Bandh

Bharat Bandh

पटना। भारत बंद (Bharat Bandh) का व्यापक असर पटना में देखने को मिल रहा है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को शांत कराने पहुंचे एसडीएम पर ही कुछ पुलिस के सिपाहियों ने लाठियां बरसा दी। इस कारण थोड़ी देर के लिए पुलिस और प्रशासन के बीच असहज स्थिति उत्पन्न हो गई। एसडीएम पर लाठी भांजते जब सीनियर पुलिस अफसर ने देखा तो जवानों को उनसे अलग किया। इसके बाद एसडीएम साहब भी तमतमा गए। फिर जवानों ने एसडीएम से माफी मांगी और कहा कि गलती से हो गया सर। इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

बंद के दौरान उपद्रव कर रहे लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी। इस वजह से यहां बाजार बंद कराने निकले प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस के जवानों ने लाठियां बरसानी शुरू कर दी। इस कारण से भगदड़ की स्थिति बन गई।

Bharat Bhandh: बिहार में असर, हाइवे जाम, सड़क पर टायर जलाए, ट्रेन रोकी

भारत बंद (Bharat Bandh) के दौरान डाक बंगला चौराहे पर डीजे और ठेले के साथ पहुंचे प्रदर्शनकारियों के हुजूम को रोकने के लिए पुलिस जवानों ने लाठियां भांजनी शुरू की। इसी दौरान एक एसडीएम साहब ठेले पर जेनरेटर बंद करवा रहे थे। तभी कुछ पुलिस जवानों ने आव देखा न ताव उन पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी।

इसके बाद वहां मौजूद वैसे सीनियर पुलिस पदाधिकारी जो एसडीएम को पहचान रहे थे, उनलोगों ने तुरंत सिपाहियों को रोका। तब तक उन्हें कुछ लाठियां लग चुकी थी। इसके बाद पुलिस अफसर और जवानों इसके लिए खेद जताया और गलती से ऐसा होने की बात की। सिपाहियों को वीडियो में माफी मांगते और खेद जताते सुना जा सकता है।

Exit mobile version