Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना वैक्सीन की सुरक्षा में लगे सिपाही की राइफल चोरी, तीन निलंबित

suspended

suspended

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के डिबाई के कसेरकलां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से कोरोना वैक्सीन की सुरक्षा में तैनात सिपाही की राइफल चोरी हो गई है। एसएसपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।

विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है। डिबाई कोतवाली के अलावा स्वाट टीम को भी राइफल की बरामदगी के लिए लगाया गया है।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 31 जनवरी को पुलिस लाइन से कोरोना वैक्सीन की सुरक्षा में डिबाई के कसेरकलां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सिपाही सतेंद्र कुमार, सरशाद खान और अनुज कुमार की डयूटी लगाई गई थी। सिपाही अनुज कुमार ड्यूटी पर नहीं पहुंचा और गैर हाजिर हो गया।

प्रेमिका मांगती थी पैसे, तंग आकर प्रेमी ने गोली मारकर कर दी हत्या

इसके बाद 3 फरवरी को सिपाही अनुज कुमार ड्यूटी करने पहुंचा। उसके साथ एक अन्य युवक भी था। सिपाही अनुज कुमार द्वारा उसे अपना ममेरा भाई बताया गया। इसके बाद ही सिपाही अनुज की इंसास राइफल चोरी हो गई।

सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि सिपाही अनुज के साथ आया उसका ममेरा भाई ही राइफल चुराकर ले गया है। इसके बाद डिबाई कोतवाली में सिपाही अनुज और उसके ममेरे भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।

हैवानियत की हद! पहले मासूम का किया यौन शोषण, फिर दांत तोड़ कर काटा गला

शुक्रवार को एसएसपी ने मामले में लापरवाही बरतने पर सिपाही अनुज कुमार को निलंबित कर दिया। इसके अलावा घटना की अधिकारियों को सूचना न देने और लापरवाही बरतने पर अन्य दोनों सिपाही सरशाद खान और सतेंद्र कुमार को भी निलंबित कर दिया गया।

Exit mobile version