गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सहजनवां तहसील के सुथनी गांव में नगर निगम सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनवाएगा। करीब आठ करोड़ की लागत से नगर निगम इस गांव में 20 एकड़ जमीन खरीद रहा है। कई किसानों से उनकी जमीनों का बैनामा भी शुरू कर दिया है।
शहर से प्रतिदिन तकरीबन 600 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है, लेकिन ट्रेंचिंग ग्राउंड न होने की वजह से इस कूड़े का उचित ढंग से निस्तारण नहीं हो पा रहा है। ऐसे में नगर निगम पिछले एक दशक से शहर के निचले इलाकों में इस कूड़े को फेंकता रहा है। अभी महेवा बंधे के किनारे इस कूड़े को गिराया जा रहा है।
अयोध्या विवाद खत्म, अब लोगों को करनी चाहिए विकास की बातें: इकबाल अंसारी
इस स्थिति के खिलाफ शिकायत मिलने पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने नगर निगम को ऐसा न करने की कड़ी हिदायत दी थी। इसके बाद नगर निगम के अलावा शासन से लेकर प्रशासन स्तर तक कूड़ा निस्तारण के लिए जमीन की तलाश शुरू हुई जो सहजनवां के सुथनी गांव में पूरी हुई है।
मात्र तीन घंटे में पुलिस ने अपह्रत युवक को छुड़ाया, निलंबित सिपाही समेत तीन गिरफ्तार
करीब 93 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से हो रही है खरीद सहजनवां से करीब नौ किलोमीटर दूर मगहर के पास सुथनी गांव है। आबादी से काफी दूर होने की वजह से इसे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए मुफीद माना गया है। हालांकि इसके लिए कई किसानों से बात करनी पड़ी क्योंकि 20 एकड़ जमीन 52-53 किसानों की है।
शिमला के गुजांदली में भयंकर आग, 20 कमरों का चार मंजिला मकान जला
मुख्यमंत्री के विशेष निर्देश के बाद जिला प्रशासन के प्रयास से नगर निगम को यह जमीन मिल सकी है। प्रति हेक्टेयर 93 लाख रुपये की दर से इस जमीन की खरीद नगर निगम कर रहा है। ऐसे में इसकी कुल लागत करीब आठ करोड़ रुपये हो रही है। इनमें से करीब नौ किसानों ने नगर निगम को बैनामा भी कर दिया है।