कौशांबी। यूपी सिविल कोर्ट सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट 2022-23 की भर्ती में फर्ज़ीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। पिपरी पुलिस ने प्रयागराज के शम्भुनाथ कालेज ऑफ़ एजुकेशन झलवा में टाइप टेस्ट के दौरान मुन्ना भाई (Solver) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। परीक्षा नियंत्रक ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ जालसाज़ी समेत परीक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कराया है।
प्रयागराज के परीक्षा नियंत्रक अभिषेक कुमार पांडेय ने पिपरी थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि झलवा स्थित शम्भुनाथ कालेज ऑफ़ एजुकेशन प्रयागराज में उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट 2022-23 प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के बाद शनिवार को टाइप टेस्ट कराया जा रहा था। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी अजय कुमार सरोज पुत्र लालजी सरोज निवासी कस्तूरीपुर थाना होलागढ़ प्रयागराज का फोटो एवं फिंगर प्रिंट का मिलान नहीं हो पा रहा था। जिसकी जांच के दौरान पता चला कि अजय कुमार सरोज की लिखित परीक्षा किसी अन्य ने देकर उसे सफलता दिलाई है।
पिपरी पुलिस ने कालेज से आरोपी अजय कुमार सरोज को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने अजय कुमार के खिलाफ क्राइम नंबर 86/23 में आईपीसी की धारा 420,467,468 एवं 6/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
थानेदार पिपरी श्रवण सिंह ने बताया, तहरीर के मुताबिक सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी हिरासत में लिया गया है। परीक्षा में जालसाज़ी के भर्ती बोर्ड में मिली भगत की जांच शुरू कर दी गई है।