Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SSC (GD) की ऑनलाइन परीक्षा में शामिल सॉल्वर सहित तीन गिरफ्तार

Arrested

Solver involved in SSC (GD) online exam arrested

वाराणसी। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित SSC (GD) की ऑनलाइन परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर सॉल्वर बैठाने वाले गिरोह के तीन सदस्य सोमवार को STF के हत्थे चढ़ (Arrested) गये। तीनों के पास से कूटरचित एक प्रवेश पत्र, तीन मोबाइल, दो आधार कार्ड, 1160 रुपया भी बरामद हुआ है।

गिरफ्तार साकिन लच्छू विगहा, नगरनौसा, जनपद नालन्दा, बिहार निवासी सॉल्वर अजीत कुमार पुत्र जनार्दन प्रसाद, ग्राम झुण्डो, थाना खैरा, जनपद जमुई, बिहार निवासी सौरभ कुमार यादव पुत्र पावरीत यादव, ग्राम पचदेवरा, अट्रामपुर, थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज यूपी निवासी शम्भु कुमार सरोज पुत्र नन्दलाल सरोज दोनों गिरोह के सदस्य के खिलाफ पांडेयपुर लालपुर थाने में विधिक कार्यवाही हो रही है।

एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि सोमवार को आयोजित एसएससी (जीडी) की ऑनलाइन परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर सॉल्वर बैठाने और अन्य माध्यमों से विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित तरीके से परीक्षा की शुचिता भंग करने वाले सॉल्वर गैंग के सदस्य सक्रिय है। एसटीएफ की वाराणसी फील्ड इकाई ने परीक्षा केन्द्र देवा महिला महाविद्यालय पाण्डेयपुर, वाराणसी में मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे सॉल्वर अजीत कुमार और परीक्षा केन्द्र के बाहर से सौरभ कुमार यादव, शम्भु कुमार सरोज को दबोच (Arrested) लिया।

पूछताछ में गिरोह के सदस्य सौरभ और शंभू ने बताया कि प्रयागराज निवासी दिलीप कुमार उर्फ डीके व सलमान के कहने पर दोनों ने सॉल्वर अजीत कुमार से सम्पर्क किया था। इसके बाद मूल अभ्यर्थियों से प्रवेश पत्र, आधार कार्ड तथा फोटो प्राप्त करके सॉल्वर व मूल अभ्यर्थी की प्रवेश पत्र व पहचान पत्र पर फोटो मिक्सिंग कराकर लगाया गया। हम लोग अभ्यर्थियों से पैसा प्राप्त कर सॉल्वरों को प्रति परीक्षा 20 हजार रुपये देते हैं।

सॉल्वर अजीत ने भी बताया कि दोनों के कहने पर आज परीक्षा केन्द्र देवा महिला महाविद्यालय पाण्डेयपुर में मूल अभ्यर्थी मो. नफीस के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। एसटीएफ वाराणसी फील्ड इकाई के निरीक्षक पुनीत परिहार के नेतृत्व में निरीक्षक अरविन्द सिंह, दारोगा आलोक सिंह, मुख्य आरक्षी कमाण्डो धीरेन्द्र चौबे व गोरखपुर टीम के मुख्य आरक्षी विनोद कुमार सिंह, धीरेन्द्र कुमार यादव, जितेन्द्र यादव, गौरव प्रताप सिंह ने तीनों को गिरफ्तार (Arrested) किया।

Exit mobile version