मोगादिशू। सोमालिया में सोमवार को सेना और स्थानीय सुरक्षा बलों ने अल-शबाब के एक वरिष्ठ नेता सहित पांच आतंकवादियों को मार गिराया।
बरदाले शहर के गवर्नर मोहम्मद इश्क अली ने बताया कि आतंवादियों की मौजूदगी के बार में गुप्त सूचना मिलने पर सेना ने स्थानीय सुरक्षा बलों के साथ मिलकर बरदाले शहर में अभियान शुरू किया।
स्टाइल और फैशन सेंस से चहेती एक्ट्रेस ने पहने ये खूबसूरत शरारे
उन्होंने कहा, “सेना और आतंकवादियों के बीच कड़ा संघर्ष हुआ, लेकिन हमने उन पर काबू पा लिया। इस दौरान इब्राहिम मोअलीम आब्दी सहित पांच आतंकवादी मारे गए। “उन्होंने बताया कि सेना शहर में छिपे अन्य आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान तेज करेगी।